हिंदी
एसटीएफ यूपी ने गोण्डा में 50 हजार के इनामी गोवंश तस्कर अबू हंजाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं।
अबू हंजाला का फाइल फोटो
Lucknow: उत्तर प्रदेश में अपराध की दुनिया को एक और तगड़ा झटका लगा है। लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा और 50 हजार रुपये के इनाम पर चल रहा आरोपी आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। गोवंश तस्करी जैसे गंभीर अपराध में वांछित यह शख्स लगातार ठिकाने बदल रहा था, लेकिन कानून से ज्यादा देर तक बच पाना मुमकिन नहीं हो सका। लखनऊ से लेकर गोण्डा तक चली इस खुफिया कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया कि एसटीएफ की नजर से बचना आसान नहीं है।
STF को मिली बड़ी सफलता
दिनांक 31 जनवरी 2026 को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश, लखनऊ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जनपद गोण्डा के थाना करनैलगंज में पंजीकृत मुकदमा संख्या 09/2025 के तहत वांछित और 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अबू हंजाला को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी कठौआ पुल, मोहम्मदपुर गड़वार के पास की गई, जहां आरोपी छिपकर मौजूद था।
कौन है गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अबू हंजाला पुत्र सरफराज अंसारी, निवासी ग्राम पटाइला, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। आरोपी पर गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की गंभीर धाराएं दर्ज हैं। गिरफ्तारी के वक्त समय करीब 13 बजकर 50 मिनट था।
खुफिया सूचना से गिरफ्तारी तक
एसटीएफ को लगातार इनामी और वांछित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में टीम ने सूचना संकलन तेज किया। उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम को पुख्ता सूचना मिली कि अबू हंजाला मोहम्मदपुर गड़वार पुल के पास मौजूद है। बिना वक्त गंवाए टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जनवरी 2025 में वह अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर गोवंशीय पशुओं को ट्रक में लादकर बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहा था। जहांगीरवा क्रॉसिंग पर पुलिस चेकिंग से बचने की कोशिश में ट्रक पलट गया। मौके से 14 गोवंशीय पशु जीवित और 5 मृत बरामद हुए थे। आरोपी फरार हो गया था, जबकि उसके साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
पुराना अपराधी, लंबी फेहरिस्त
अबू हंजाला का आपराधिक इतिहास भी खासा लंबा है। अयोध्या जिले के अलग-अलग थानों में चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। यही वजह रही कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था।