Sonbhadra News: मारुति वैगनआर में छुपा था करोड़ों का राज, दुद्धी में पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

सोनभद्र जनपद में दुद्धी पुलिस ने लाखों की अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ मारुति वैगनआर कार जब्त की। तस्कर फरार हैं। कार्रवाई अवैध शराब तस्करी पर कड़ा संदेश देती है। पुलिस अभियान लगातार जारी रहेगा।

Updated : 21 January 2026, 7:45 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुद्धी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक मारुति वैगनआर कार भी जब्त की।

पुलिस की सतर्कता और सूचना पर कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में दुद्धी पुलिस अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए सतत अभियान चला रही थी। इसी क्रम में गुप्ता मोड़, दुम्हान पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली।

Sonbhadra News: अवैध पैथोलॉजी सेंटर चार दिन में दोबारा खुले, विभाग की सख्ती पर सवाल

सूचना के आधार पर, दुम्हान गांव के पास सड़क किनारे खड़ी वैगनआर कार से अवैध रूप से ले जा रही शराब और बीयर की बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि सभी बोतलों पर "केवल मध्य प्रदेश में बिक्री के लिए" अंकित था।

बरामद शराब और बीयर की जानकारी

बरामद सामग्री में शामिल हैं-

  • 41 बोतल ओल्ड मॉन्क एक्स्ट्रा स्पेशल XXX प्रीमियम रम, कुल 30.75 लीटर
  • 80 बोतल आफ्टर डार्क ब्लू डीलक्स ग्रेन व्हिस्की, कुल 14.04 लीटर
  • 60 केन किंगफिशर बीयर
  • 30 केन बडवाइजर बीयर
  • साथ ही एक मारुति वैगनआर कार भी जब्त की गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

कानूनी कार्रवाई और वांछित आरोपी

पुलिस ने वाहन मालिक और चालक के खिलाफ दुद्धी थाने में मु.अ.सं.-17/2026, धारा 318(4) बीएनएस और 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। वाहन स्वामी की पहचान अब्दुल कय्युम अंसारी, पुत्र अब्दुल हमीद अंसारी, निवासी खलीलपुरा, पटना के रूप में हुई है। वाहन चालक की पहचान अभी अज्ञात है और उसे तलाशा जा रहा है।

Sonbhadra News: महिला बनकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में व.उ.नि. कुँवर सिंह, उ.नि. हरिकेश राम आजाद (प्रभारी चौकी कस्बा दुद्धी), हेड कांस्टेबल भागीचन्द और कांस्टेबल आकाश सरोज शामिल थे।

एडिशनल एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिले में लगातार चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री, परिवहन या भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 21 January 2026, 7:45 PM IST

Advertisement
Advertisement