हिंदी
सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो महिलाओं का वेश धारण कर राहगीरों और ट्रक चालकों से लूटपाट करता था। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच आरोपी अभी फरार हैं।
शातिर गिरोह का भंडाफोड़
Sonbhadra: सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो महिलाओं का वेश धारण कर राहगीरों और ट्रक चालकों से लूटपाट करता था। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 मोबाइल फोन, नकदी, महिला वेश के कपड़े और श्रृंगार का सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चोपन थाना और डाला चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने तेलगुड़वा चौराहे के पास जंगल में घेराबंदी की। इस दौरान लूट की योजना बना रहे गिरोह के तीन सदस्यों को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि उनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
Balrampur Crime: अवैध सागौन लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अटल घसिया (25) निवासी घसिया बस्ती, रॉबर्ट्सगंज; रोहित विश्वकर्मा (26) निवासी नगसर, गाजीपुर और धनंजय सिंह उर्फ तूफान सिंह (18) निवासी नौडीहा, कोन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अटल घसिया पर पहले से लूट, डकैती और गैंगस्टर एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह महिलाओं का भेष धारण कर सुनसान रास्तों पर वाहनों को रोकता था। कभी-कभी गिरोह के सदस्य महिलाओं के साथ मिलकर ट्रक चालकों को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाते और वहां लूट की वारदात को अंजाम देते थे। कई बार मोबाइल फोन और नकदी छीनकर आरोपी मौके से फरार हो जाते थे।
Sonbhadra News: महिला बन लूट करने वाले गिरोह का खुलासा#UPNews #SonbhadraNews #UPCrime pic.twitter.com/RFCuBItZdX
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 25, 2025
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल फोन, नकदी, महिलाओं के कपड़े, बुर्का और श्रृंगार का सामान बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूटे गए मोबाइल फोन वे बिहार में अपने एक परिचित को बेच देते थे। पुलिस अब फरार पांच आरोपियों—सोनू, शिवकुमार, विकास, कृष्णा सिंह और पिंटू घसिया—की तलाश में दबिश दे रही है।
नैनीताल में तेज रफ्तार कार का कहर, मजदूरों को मारी टक्कर, 3 घायल, 1 गंभीर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फरार अभियुक्तों की जमानतदारों की भी पहचान की जा रही है, ताकि वे आसानी से जेल से बाहर न आ सकें। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।