Deoria Accident: देवरिया में बस और बाइक की भीषण टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

देवरिया से दर्दनाक सडडच हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। डी.एन रिपोर्ट देवरिया रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भीमपुर चौराहे के समीप बुलेट से जा रहे दो युवक बस की टक्कर होने से फिसल गए जो बस में अपने चपेट में ले लिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 25 December 2025, 5:24 PM IST
google-preferred

Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया से दर्दनाक सडडच हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। डी.एन रिपोर्ट देवरिया रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भीमपुर चौराहे के समीप बुलेट से जा रहे दो युवक बस की टक्कर होने से फिसल गए जो बस में अपने चपेट में ले लिया।

घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने 108 नंबर को सूचना दिया मौके पर पहुंची एंबुलेंस के सहयोग से देवरिया मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृतक घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना स्थानीय निवासी अनिल ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट दिनेश और ईएमटी अजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत जिला अस्पताल देवरिया ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Deoria Crime: 14 लाख में युवक की मौत का सौदा, रकम न मिलने पर भड़का आक्रोश

मृतकों की हुई पहचान

घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो पूरे परिवार मे मातम छा हुआ है, यह दोनों युवक देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के भुजौली कॉलोनी के निवासी हैं। हर्षित राव पुत्र सदाशिव राव उम्र 22 एवं आर्यन सिंह पुत्र राजेश सिंह उम्र 24 वर्ष जबकि हर्षित राव अपने परिवार में दो भाई एवं तीन बहने हैं जिसमें यह सबसे छोटा था। इसकी शिक्षा दीक्षा गोरखपुर से चल रही थी।

Deoria Industrial Area में Income Tax Raid, गोरखपुर के बड़े कारोबारी की शराब कंपनी पर छापा

यह मूल रूप से रुद्रपुर तहसील के शीतल माझा गांव के मूल निवासी थे, परिवार के साथ देवरिया के भुजौली कॉलोनी में निवास करते थे, इस घटना को लेकर मृतक के माता-पिता काफी मरमराहत है देवरिया से लेकर गांव तक इस घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 25 December 2025, 5:24 PM IST