ईशान रोशन–ऐश्वर्या सिंह की शादी में शगुन को लेकर हंगामा, Viral Video में दिखी राकेश रोशन की बहस

ईशान रोशन और ऐश्वर्या सिंह की शादी में शगुन को लेकर हुआ विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राकेश रोशन और किन्नरों के बीच बहस का वीडियो चर्चा में है। जानिए शादी की पूरी कहानी और कौन-कौन से सितारे हुए शामिल।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 December 2025, 11:29 AM IST
google-preferred

Mumbai: रोशन परिवार में इन दिनों खुशियों का माहौल है। ऋतिक रोशन के कजिन और मशहूर म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे ईशान रोशन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या सिंह के साथ शादी रचा ली है। यह शादी मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को बेहद सादगी के साथ हुई, जिसमें परिवार के लोग और कुछ चुनिंदा करीबी दोस्त ही शामिल हुए। हालांकि, शादी की खुशी के बीच एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

शगुन को लेकर बढ़ा विवाद, वीडियो हुआ वायरल

शादी के दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बधाई देने पहुंचे किन्नरों और रोशन परिवार के बीच शगुन को लेकर बहस होती दिखाई दे रही है। भारतीय समाज में शादी के मौके पर किन्नरों का आना, नई बहू को आशीर्वाद देना और शगुन लेना एक पुरानी परंपरा मानी जाती है। ईशान और ऐश्वर्या की शादी में भी किन्नर नई बहू को दुआ देने पहुंचे थे, लेकिन शगुन की रकम को लेकर बात बिगड़ती नजर आई।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किन्नर शगुन की राशि से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने नई बहू ऐश्वर्या सिंह को कुछ देर के लिए रोक लिया। मामला बढ़ता देख परिवार के वरिष्ठ सदस्य बीच-बचाव के लिए सामने आए।

अवनीत कौर ने ‘लव इन वियतनाम’ ट्रेलर लॉन्च पर तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली के फोटो लाइक करने पर दिया रिएक्शन

राकेश रोशन की किन्नरों से बहस

वीडियो में राकेश रोशन किन्नरों को समझाते हुए नजर आते हैं। उनके साथ राजेश रोशन और दूल्हे ईशान रोशन भी बातचीत करते दिखाई देते हैं। राकेश रोशन के हाव-भाव से साफ लग रहा था कि वह इस स्थिति से काफी नाराज थे। बहस कुछ देर तक चली और किन्नर अपनी मांग पर अड़े हुए दिखे।

इसी दौरान जब फोटोग्राफर्स ने राकेश रोशन को तस्वीरों के लिए बुलाया, तो वह बातचीत बीच में छोड़कर फोटो सेशन के लिए चले गए। वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस क्लिप ने बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे परंपरा से जुड़ा मामला बता रहे हैं, तो कुछ इसे गैर-जरूरी विवाद मान रहे हैं।

शादी में दिखी रोशन परिवार की मजबूत बॉन्डिंग

हालांकि इस छोटी-सी कहासुनी के बावजूद शादी का जश्न पूरे शबाब पर रहा। रोशन परिवार की एकजुटता और आपसी तालमेल ने सबका दिल जीत लिया। ऋतिक रोशन पूरे समय अपने बेटों ह्रेहान और ह्रिदान के साथ नजर आए। शादी में ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी परिवार का हिस्सा बनकर सभी रस्मों में शामिल हुईं।

वहीं ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान भी अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ शादी में पहुंचीं और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर डांस किया, ढोल-नगाड़ों पर थिरके और शादी को यादगार बना दिया।

Bollywood News : फिल्म सिकंदर को लेकर अपडेट, सलमान खान का होली ट्रैक बेहद खास,बम बम भोले के टीजर पर झूमें फैंस

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी बंटी हुई हैं। कुछ लोग राकेश रोशन के संयम की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ शगुन को लेकर हुए विवाद को लेकर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल, रोशन परिवार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन शादी से जुड़ी यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 24 December 2025, 11:29 AM IST