Bollywood News : फिल्म सिकंदर को लेकर अपडेट, सलमान खान का होली ट्रैक बेहद खास,बम बम भोले के टीजर पर झूमें फैंस

सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बनें हुए है । इसी बीच उन्होने अपनी फिल्म के दूसरे गाने के टीजर को लॅान्च कर दिया है।जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 10 March 2025, 7:49 PM IST
google-preferred

Entertainment : सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बनें हुए है । इसी बीच उन्होने अपनी फिल्म के दूसरे गाने के टीजर को लॅान्च कर दिया है।जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच, उन्होंने अपनी फिल्म का दूसरा गाना "बम बम भोले" का टीज़र लांच कर दिया है, जिसे लेकर उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर इस टीज़र को लेकर धमाल मचा हुआ है, और फैंस बेसब्री से गाने की पूरी रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनूसार, "बम बम भोले" गाना होली के खास मौके पर रिलीज़ होने वाला है, और यह ट्रैक पूरी तरह से होली के रंगों में रंगा हुआ है। टीज़र में सलमान खान फुल स्वैग के साथ नजर आ रहे हैं, और होली के माहौल में रंगों से सराबोर होकर फैंस को एंटरटेन करते दिखाई दे रहे हैं। सलमान की एंट्री इस गाने में बेहद खास है, जिसे देखकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। इस गाने का टीज़र फैंस के बीच एक नई ऊर्जा भरने का काम कर रहा है, और अब सभी को इसके रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है।

गाने में रैप का तड़का भी दिया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है। "बम बम भोले" गाने में शेक्सपीयर, वाई-ऐश और हुसैन का धमाकेदार रैप है, जो इस गाने को चार चाँद लगा देता है। खास बात यह है कि इस ट्रैक में किड रैपर्स को भी शामिल किया गया है, जिनकी आवाज़ और एनर्जेटिक वाइब्स गाने को और भी जोशीला बना देती हैं।

संगीत के मास्टरमाइंड प्रीतम ने इस गाने को कंपोज़ किया है, और इसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस गाने का निर्देशन ए.आर. मुरुगादास ने किया है। सिकंदर फिल्म का यह गाना होली के पर्व को और भी खास बनाने का दावा करता है, और सलमान खान के धमाकेदार डांस और शानदार म्यूजिक के साथ यह ट्रैक होली के त्योहार में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

इस गाने की संगीत, बीट्स, रिदम और सलमान के शानदार डांस परफॉर्मेंस के साथ यह होली का सबसे पसंदीदा गाना बनने वाला है

Published : 
  • 10 March 2025, 7:49 PM IST

Advertisement
Advertisement