बॉलीवुड में मोहब्बत का नया मिजाज: सात दशकों में कैसे बदलीं लव स्टोरीज़, ‘सैयारा’ ने बदल दिया सिलेबस
बॉलीवुड की लव स्टोरीज़ अब सिर्फ “प्यार हुआ, शादी हुई” तक सीमित नहीं रहीं। सात दशकों में इन्होंने टूटे दिलों, अधूरे रिश्तों और त्याग की कहानियों के जरिए ब्लॉकबस्टर ट्रेंड बनाए हैं। ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों ने ये साबित कर दिया कि आज की ऑडियंस को मोहब्बत में सच्चाई, दर्द और रियल इमोशन्स चाहिए।