Balrampur Crime: अवैध सागौन लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में श्रीदत्तगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बिना वैध परमिट के ले जाई जा रही 195 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन की लकड़ी से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई लकड़ी की कुल मात्रा 195 बोटा बताई जा रही है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी अविरल शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार को क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोककर तलाशी ली गई, जिनमें भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी लदी हुई पाई गई।

Balrampur Crime: अवैध सागौन लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

दस्तावेज न होने पर हुई कार्रवाई

जब पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों से लकड़ी के परिवहन से जुड़े वैध कागजात मांगे तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोण्डा निवासी ऊदल और बलरामपुर के रेहरा बाजार निवासी रत्नेश सिंह के रूप में हुई है।

वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई वन संपदा की सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम है। अवैध कटान और तस्करी से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, बल्कि सरकारी राजस्व को भी भारी क्षति होती है।

अवैध शराब पर आबकारी का करारा प्रहार: 55 लीटर हथकड़ शराब जब्त, 700 लीटर वॉश नष्ट

टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष अविरल शुक्ल के साथ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार वर्मा, अभिषेक सिंह और चालक शैलेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे भी जिले में अवैध लकड़ी तस्करी और वन अपराधों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

नैनीताल की ठंडी रात में सुरों की गर्माहट, मशहूर गायकों ने विंटर कार्निवल को बना दिया यादगार

वन माफियाओं में हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में सक्रिय वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 25 December 2025, 3:14 PM IST