हिंदी
नैनीताल विंटर कार्निवल के दूसरे दिन बी प्राक और पवनदीप राजन ने अपने लाइव कार्यक्रम से ठंडी रात को भी गर्म बना दिया। पुलिस की सख्त सुरक्षा के बीच हजारों लोग झील किनारे संगीत का आनंद लेने पहुंचे।
मशहूर गायकों ने विंटर कार्निवल को बना दिया यादगार
Nainital: नैनीताल में चल रहे विंटर कार्निवल का दूसरा दिन पूरी तरह संगीत के नाम रहा। ठंडी हवाओं और सर्द रात के बीच बॉलीवुड के मशहूर गायक बी प्राक और इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन ने अपनी दमदार आवाज़ से ऐसा माहौल बना दिया कि झील किनारे जमा हर शख्स झूमता नजर आया। मंगलवार को हुए हंगामे के बाद आज पुलिस पूरी सतर्कता में दिखी और सिर्फ खास अनुमति वाले लोगों को ही पंडाल में प्रवेश दिया गया।
यह है पूरा मामला
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शुरुआत रेडियो जॉकी पंकज जीना ने अपनी कहानी कहने की शैली से की। इसके बाद शाम करीब साढ़े आठ बजे पवनदीप राजन मंच पर पहुंचे। उन्होंने आते ही लोगों का स्वागत किया और फिर एक के बाद एक अपने लोकप्रिय गीत सुनाकर महफ़िल को गर्माहट दे दी। भीड़ उनके हर सुर के साथ गुनगुनाती रही।
New Year, New Rules: राशन कार्ड, किसानों और आम लोगों से जुड़े ये बड़े बदलाव जानना है जरूरी
रात करीब दस बजे बी प्राक का स्टेज पर आगमन होते ही लोगों की तालियां गूंज उठीं। उन्होंने बिना वक्त गंवाए अपने सुपरहिट गानों की झड़ी लगा दी। उनके भावुक सुर और ऊर्जा से भरे अंदाज ने लोगों को देर रात तक बांधे रखा। पूरा झील क्षेत्र उनके गीतों के साथ थिरकता रहा।
इस आयोजन में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल, विधायक सरिता आर्या, नगर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, आयुक्त दीपक रावत, डीएम ललित मोहन रयाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था एसएसपी मंजूनाथ टी.सी., एडीएम विवेक राय, एसडीएम नवाज़िश ख़लिक और पुलिस टीम ने संभाली।
मंच संचालन की जिम्मेदारी हेमंत बिष्ट और नवीन पांडे के पास रही। एसपी ने बताया कि बीते दिन की घटना के बाद आज सुरक्षा के हर इंतजाम को और मजबूत किया गया। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम देखने आने वालों की संख्या कल से ज्यादा रही। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आज निर्धारित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तैयारियां भी तेजी से जारी हैं।