बलरामपुर चीनी मिल की डिजिटल रफ़्तार, 72 घंटे के भीतर 14.77 करोड़ का भुगतान कर रचा इतिहास
उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने भुगतान की एक नई मिसाल पेश की है। पेराई सत्र 2025-26 के बीच, मिल ने परंपरा से हटकर महज 72 घंटों सात से 09 जनवरी के भीतर खरीदे गए गन्ने का पूर्ण भुगतान 14.77 करोड़ रुपये सीधे अन्नदाताओं के खातों में क्रेडिट कर दिया है।