Balrampur News: खाकी के एक्शन से थमा अधिवक्ताओं का चक्का जाम, दो हमलावर गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव के साथ हुई अभद्रता और मारपीट के मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने अधिवक्ताओं के गुस्से को शांत कर दिया है। जिला बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन को पुलिस की सख्ती और गिरफ्तारियों के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

Balrampur: वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव के साथ हुई अभद्रता और मारपीट के मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने अधिवक्ताओं के गुस्से को शांत कर दिया है।

जिला बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन को पुलिस की सख्ती और गिरफ्तारियों के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने दबिश देकर घटना में शामिल दो मुख्य आरोपियों को दबोच लिया है।

पुलिस रिकॉर्ड में उनकी गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है। वहीं, एक अन्य आरोपी की लोकेशन गैर जनपद में मिली है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा, पुलिस अधीक्षक के इस निर्णय से कानून का इकबाल बुलंद हुआ है। हालांकि, न्याय मिलने तक अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगी। कल फिर एक बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर मुहर लगेगी।

बार एसोसिएशन ने केवल इसी मामले तक सीमित न रहकर संजय तिवारी से जुड़े प्रकरण में भी ठोस कार्रवाई की मांग दोहराई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक सभी अराजक तत्वों को सलाखों के पीछे नहीं भेजा जाता, उनका आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 21 January 2026, 9:50 PM IST

Advertisement
Advertisement