बलरामपुर में आग का तांडव: चलती डीसीएम बनी आग का गोला

बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर श्रीदत्तगंज के पास देवराम गांव में दहला देने वाला मंजर, बीच सड़क पर एक डीसीएम ट्रक धू-धू कर जल उठा। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में कई किलोमीटर दूर तक काला धुआं और आग की लपटें देखी गईं।

Balrampur: बलरामपुर-उतरौला राजमार्ग पर बुधवार को उस समय मौत का मंजर तैर गया, जब देवराम गांव के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक अचानक चलती फिरती धधकती भट्ठी में तब्दील हो गया। जिओ पेट्रोल पंप के महज कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना ने राहगीरों के रोंगटे खड़े कर दिए। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में कई किलोमीटर दूर तक काला धुआं और आग की लपटें देखी गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम जैसे ही देवराम गांव के पास पहुंची, उसके इंजन से अचानक चिंगारियां निकलने लगीं। चालक ने जब तक कुछ समझा, तब तक आग ने पूरी केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते राजमार्ग पर ट्रैफिक थम गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी के टायर धमाकों के साथ फटने लगे, जिससे आसपास के ग्रामीण सहम गए। स्थानीय युवाओं और राहगीरों ने तुरंत साहस दिखाते हुए यूपी 112 और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़े मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया गया।

घटनास्थल के पास पेट्रोल पंप होने के कारण बड़े खतरे की आशंका बनी हुई थी, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यातायात को रोक दिया और भीड़ को सुरक्षित दूरी पर रखा। श्रीदत्तगंज पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। देर शाम तक क्रेन की मदद से जले हुए मलबे को हटाकर यातायात सुचारू कराया गया।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 21 January 2026, 1:49 PM IST

Advertisement
Advertisement