बलरामपुर से सटी भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात
भारत नेपाल सीमा पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी के साथ पीएससी व पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। वही भारतीयों को नेपाल घूमने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। भारत नेपाल की कोयलाबास सीमा पर पिछले तीन दिन से सन्नाटा है। सीमा पर सघन जांच के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों के बाजारों में सन्नाटा पसरा है। सीमा पर नेपाल घूमने के लिए भारतीयों को अनुमति नहीं दी जा रही है।