हिंदी
बलरामपुर के एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज के एनसीसी कैडेट शिवनाथ गोस्वामी का भारतीय नौसेना में अग्निवीर पद पर चयन हुआ है। उनकी इस सफलता से कॉलेज और परिवार में खुशी का माहौल है।
बलरामपुर के शिवनाथ गोस्वामी बने अग्निवीर
Balrampur: बलरामपुर के लिए गर्व का पल सामने आया है। एल.के. पी.जी. कॉलेज के एक होनहार छात्र ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के दम पर भारतीय नौसेना में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। जैसे ही अग्निवीर पद पर चयन की खबर सामने आई, कॉलेज से लेकर परिवार तक खुशी की लहर दौड़ गई। यह सफलता सिर्फ एक छात्र की नहीं, बल्कि पूरे संस्थान की उपलब्धि बन गई है।
कौन हैं शिवनाथ गोस्वामी
भारतीय नौसेना में अग्निवीर के पद पर चयनित हुए शिवनाथ गोस्वामी मूल रूप से श्रावस्ती जनपद के निवासी हैं। वे साधुराम के पुत्र हैं और वर्तमान में बलरामपुर स्थित एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज में बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ शिवनाथ एनसीसी कैडेट के रूप में भी सक्रिय रहे हैं और अनुशासन को हमेशा अपनी ताकत बताया है।
Family Massacre in Etah: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से दहला एटा, ADG मौके पर
एनसीसी बनी सफलता की सीढ़ी
शिवनाथ गोस्वामी ने अपनी इस सफलता का श्रेय कड़े परिश्रम, आत्मविश्वास और कॉलेज में मिले एनसीसी प्रशिक्षण को दिया है। उल्लेखनीय है कि उन्होंने वर्ष 2025 में इसी महाविद्यालय से एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया था। शिवनाथ का कहना है कि एनसीसी ने उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया।
कॉलेज में जश्न का माहौल
सोमवार को शिवनाथ के चयन की खबर मिलते ही कॉलेज परिसर में खुशी का माहौल बन गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय और एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान ने शिवनाथ को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने कहा कि शिवनाथ की यह उपलब्धि कॉलेज के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए आगे आने का संदेश देगी।
शिक्षकों और परिजनों ने जताया हर्ष
इस अवसर पर कॉलेज के मुख्य नियंता प्रो. वीणा सिंह, डॉ. दिनेश कुमार मौर्य, डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. अवनीन्द्र दीक्षित, डॉ. एस.के. त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने शिवनाथ की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं परिजनों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिवनाथ ने परिवार का सपना पूरा किया है।
युवाओं के लिए प्रेरणा
शिवनाथ गोस्वामी की यह सफलता साबित करती है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उनका चयन जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर सामने आया है।