नौसेना की ताकत में स्वदेशी इजाफा, INS निस्तार शामिल, जानें इसकी खूबी
भारतीय नौसेना की ताकत में एक और अहम इजाफा हुआ है। देश का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल (INS Nistar) अब नौसेना के बेड़े का हिस्सा बन गया है। यह आधुनिक तकनीक से लैस युद्धक जहाज गहरे समुद्र में राहत और बचाव कार्यों के लिए बेहद सक्षम है। INS Nistar न केवल नौसेना की रणनीतिक क्षमताओं को बढ़ाएगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगा।