आइएनएस तरकश को मिली बड़ी कामयाबी, समुद्र के बीच 2500 किलो ड्रग्स हुआ बरामद
आइएनएस तरकश ने पश्चिमी हिंद महासागर में 2500 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के अग्रणी युद्धपोत आइएनएस तरकश ने पश्चिमी हिंद महासागर में 2,500 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त की है। 31 मार्च को नौसेना को कुछ जहाजों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद अभियान चलाकर ये ड्रग्स जब्त किया गया। इस ड्रग्स में 2,386 किलोग्राम हशीश और 121 किलोग्राम हेरोइन शामिल है। यह सीलबंद पैकेटों में भरी हुई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि आसपास के सभी संदिग्ध जहाजों से पूछताछ करने के बाद आइएनएस तरकश ने भारतीय नेवी की तीसरी आंख कहे जाने वाले पी8आइ समुद्री निगरानी विमान और मुंबई में समुद्री परिचालन केंद्र के साथ मिलकर एक संदिग्ध जहाज को रोका। इस दौरान संदिग्ध जहाज की गतिविधियों पर नजर रखने और क्षेत्र में संभावित रूप से संचालित अन्य जहाजों की पहचान करने के लिए अपने हेलीकॉप्टर को भी भेजा।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, पुलिस ने बरामद किये एक करोड़ के ड्रग्स
तलाशी और पूछताछ से खुला राज
अधिकारी ने बताया कि मरीन कमांडो के साथ एक विशेषज्ञ टीम ने जब संदिग्ध जहाज पर सवार होकर उसकी गहन तलाशी ली तो उसमें कई सीलबंद पैकेट बरामद हुए।
यह भी पढ़ें |
Crime in Mainpuri: मैनपुरी में मौत के सौदागरों की साजिश का भांडा फूटा