अवैध शराब पर आबकारी का करारा प्रहार: 55 लीटर हथकड़ शराब जब्त, 700 लीटर वॉश नष्ट

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 लीटर हथकड़ शराब व मोटरसाइकिल जब्त की, वहीं मांडल क्षेत्र में 700 लीटर वॉश नष्ट कर दो अवैध भट्टियां तोड़ी गईं। आरोपी फरार हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 December 2025, 2:26 PM IST
google-preferred

Bhilwara: अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा जिलेभर में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले के प्रतापनगर एवं मांडल थाना क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारियों को करारा झटका दिया है। इस कार्रवाई में 55 लीटर अवैध हथकड़ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई, वहीं दूसरी ओर 700 लीटर वॉश को मौके पर ही नष्ट किया गया।

प्रतापनगर क्षेत्र में नाकाबंदी, शराब बरामद

आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बिलिया इलाके में अवैध हथकड़ शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद आबकारी विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान जैसे ही एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम को देखा, वह घबरा गया और अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

दोनों हाथ नहीं, फिर भी हौसला बुलंद: पैरों से आवेदन लिख भीलवाड़ा कलेक्टर से मांगी नौकरी

टीम द्वारा मौके पर मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर उस पर रखे प्लास्टिक के कट्टों में थैलियों के माध्यम से ले जाई जा रही करीब 55 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई। शराब को परिवहन करने में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल को भी नियमानुसार जब्त कर लिया गया।

आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

आबकारी विभाग ने राजस्थान आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत शराब और वाहन को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। फरार आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी की जा रही है।

मांडल क्षेत्र में अवैध भट्टियों पर धावा

इसी क्रम में आबकारी विभाग की एक अन्य टीम ने मांडल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठारी नदी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने अवैध शराब निर्माण स्थल पर दबिश दी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, वहां मौजूद आरोपी फरार हो गए। हालांकि कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त दो जलती हुई भट्टियों को तोड़ दिया गया।

मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हुए तस्कर

मौके से करीब 700 लीटर वॉश (कच्चा घोल) बरामद हुआ, जिसे नियमानुसार मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, ताकि भविष्य में उसका उपयोग अवैध शराब निर्माण में न हो सके।

अधिकारियों की अहम भूमिका

यह संपूर्ण कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में की गई। कार्रवाई में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई एवं सीआई मुकेश वैष्णव की विशेष भूमिका रही। टीम ने सतर्कता और समन्वय के साथ कार्रवाई को अंजाम देकर अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ दी।

शराब माफिया में हड़कंप

आबकारी विभाग की लगातार और सख्त कार्रवाई से जिले में सक्रिय अवैध शराब माफिया में हड़कंप मच गया है। विभाग की इस मुहिम से यह स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भीलवाड़ा: माफियाओं को लगा झटका, आबकारी टीम ने अवैध शराब का भंडारण पकड़ा

आमजन में बढ़ा विश्वास

इस तरह की प्रभावी कार्रवाइयों से आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है। स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

आबकारी विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब निर्माण या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 25 December 2025, 2:26 PM IST