महंगी कारों के शौकिन हैं विराट कोहली, बर्थडे पर जानें उनके बेंटले से लेकर लैम्बोर्गिनी तक के कलेक्शन
विराट कोहली अपने 37वें जन्मदिन पर सिर्फ “रन मशीन” के रूप में नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकॉन के रूप में भी सुर्खियों में हैं। मैदान पर उनके आक्रामक अंदाज़ जितना मशहूर है, उतना ही चर्चित है उनका करोड़ों रुपये का लग्ज़री कार कलेक्शन।