हिंदी
भारत ने कटक T20I में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया। हार्दिक पांड्या की 28 गेंदों में नाबाद 59 रन की तूफानी पारी और जसप्रीत बुमराह का 100वां T20I विकेट इस जीत की खासियत रहे। हालांकि, इस मुकाबले में बुमराह के नो-बॉल पर काफी विवाद हो रहा है।
क्या बुमराह ने नो बॉल पर ब्रेविस को किया आउट? (Img: Internet)
Cuttack: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20I मैच 9 दिसंबर (मंगलवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175/6 का स्कोर बनाया। टीम की जीत में हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी बड़ी भूमिका निभाई, जिन्होंने केवल 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका पूरी टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने मैच 101 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
सोशल मीडिया पर इस आउट को लेकर बहस शुरू हो गई। कई फैंस ने दावा किया कि बुमराह की डिलीवरी नो-बॉल थी। रिप्ले से पता चला कि बुमराह का अगला पैर शायद लाइन से थोड़ा आगे था। इसके बावजूद तीसरे अंपायर ने गेंद को लीगल माना और आउट का फैसला भारत के पक्ष में दिया।
Bumrah NO Ball Controversy: बुमराह के 100वें T20 इंटरनेशनल विकेट पर हो गया बड़ा विवाद! | IND vs SA 1st T20 |#bumrah #T20 #Cricket #Sports #DynamiteNews pic.twitter.com/DTF7lYmqx5
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 10, 2025
क्रिकेट के नियमों की गवर्निंग बॉडी MCC (मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब) के नियम 21.5 के अनुसार, किसी भी डिलीवरी को लीगल मानने के लिए गेंदबाज का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के अंदर होना चाहिए और अगला पैर पॉपिंग क्रीज के पीछे रहना चाहिए। अगर इन शर्तों में से कोई भी पूरी नहीं होती, तो डिलीवरी को नो-बॉल घोषित करना अनिवार्य है।
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करके अपना 100वां T20I विकेट पूरा किया। ब्रेविस बुमराह की बैक-ऑफ-ए-लेंथ डिलीवरी पर शॉट चूक गए और गेंद हवा में गई, जिसे एक्स्ट्रा कवर पर सूर्यकुमार यादव ने पकड़ लिया। इस उपलब्धि के साथ बुमराह दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और T20I में 100+ विकेट लिए हैं।
भारत की जीत में हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी ने चार चांद लगा दिए। उन्होंने अपने नाबाद 59 रन केवल 28 गेंदों में बनाए, जिसमें कई अहम छक्के और चौके शामिल थे। उनके आक्रामक खेल ने भारत को 175/6 तक पहुंचाने में मदद की और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम पूरी तरह संघर्ष करती दिखी। टीम 12.3 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार संयम और लाइन-लेंथ का खेल दिखाया, जिससे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टिक न सके।
इस जीत ने भारत को पांच मैचों की T20 सीरीज में शुरुआती बढ़त दिलाई। पहले मैच में मिली जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और अगले मैचों के लिए रणनीति पर जोर दिया जा सकता है।