Asia Cup 2025 के लिए दांव पर लगा WTC? वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे बुमराह! जानें वजह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। इसका कारण चोट या थकान नहीं, बल्कि एशिया कप 2025 हो सकता है। अगर भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचता है, तो बुमराह को आराम दिया जाएगा क्योंकि फाइनल और टेस्ट के बीच सिर्फ तीन दिन का अंतर है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट खेले थे और उनकी पीठ की पुरानी समस्या को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता उनके कार्यभार का विशेष ध्यान रख रहे हैं। भारत को आगे कई अहम सीरीज खेलनी हैं, जिसमें उनका रोल अहम रहेगा।