

जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली टेस्ट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अपने टेस्ट करियर का 50वां मुकाबला खेला। इसके साथ ही वह भारत के पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक मैच खेले हैं।
जसप्रीत बुमराह (Img: Internet)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह मुकाबला बुमराह के टेस्ट करियर का 50वां मैच है। इस उपलब्धि के साथ ही वह तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कम से कम 50 मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह अब उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। उनसे पहले यह कारनामा केवल छह भारतीय खिलाड़ियों ने किया था।
अब जसप्रीत बुमराह भी इस विशिष्ट सूची का हिस्सा बन गए हैं, और वह इसमें शामिल होने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं।
🚨 HISTORY BY JASPRIT BUMRAH 🚨
- Bumrah becomes the first Indian fast bowler to complete 50 matches in all formats. 🐐 pic.twitter.com/6zt6UefmTe
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 10, 2025
जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 49 मैचों में कुल 222 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी लाइन-लेंथ, गति और निरंतरता ने उन्हें भारत का प्रमुख तेज गेंदबाज बना दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में उतरते ही वह एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने 2016 में भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साथ डेब्यू किया, जबकि 2018 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा।
अपने नाम किए हैं। वनडे में उन्होंने पांच बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है, जबकि टी20 में उनकी इकॉनमी और डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी हमेशा से प्रशंसनीय रही है।
दिल्ली टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और पहले सत्र में वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटा। बल्लेबाज़ी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जायसवाल ने दूसरे सत्र की शुरुआत में अपना अर्धशतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 30 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे।