IND vs WI 2nd Test 2025: सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज को दिया गेंदबाजी का न्योता

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया जीत की उम्मीद लेकर उतरी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 October 2025, 9:48 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो गया है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले टेस्ट में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2.5 दिन में मैच जीत लिया था। अब टीम इंडिया इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरी है।

प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इस मैच में मैदान पर हैं।

वहीं वेस्टइंडीज टीम ने अपने साइड से दो बदलाव किए हैं। कप्तान रोस्टन चेज ने ब्रैंडन किंग और जोहान लेन को बाहर रखते हुए तेविन इमलाक और एंडरसन फिलिप को टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज की कोशिश होगी कि वे भारत को कड़ी टक्कर दें और सीरीज में वापसी करें।

IND W vs SA W: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का करो या मरो वाला मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी

पहले टेस्ट मैच में बनाया दबदबा

पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को किसी भी समय चुनौती नहीं देने दी। गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजों की सधी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम किया था। अब इस दूसरे टेस्ट में भी भारतीय गेंदबाजों को तेज पिच से मदद मिलने की उम्मीद है, जिससे वे जल्दी से जल्दी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को दबाव में ला सकें।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अंक तालिका में अपनी मजबूत स्थिति को कायम रखने के लिए भारत इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगा। इसके अलावा, घरेलू मैदान पर होने वाले आगामी मैचों के लिए टीम आत्मविश्वास भी जुटाना चाहेगी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया मैदान पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। गिल ने पहले टेस्ट में बेहतरीन कप्तानी की थी और इस मैच में भी वे अपनी टीम को जीत की तरफ ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे।

पृथ्वी शॉ का नहीं छूट रहा विवादों से पीछा, बीच मैच खिलाड़ी को मारने बल्ला लेकर दौड़े- देखें VIDEO

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज

तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाजे, तेविन इमलाक, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खेरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 October 2025, 9:48 AM IST