पृथ्वी शॉ का नहीं छूट रहा विवादों से पीछा, बीच मैच खिलाड़ी को मारने बल्ला लेकर दौड़े- देखें VIDEO

मुंबई और महाराष्ट्र के बीच अभ्यास मैच के दौरान पृथ्वी शॉ एक बार फिर विवादों में घिर गए, जब आउट होने के बाद वह गुस्से में बल्ला लेकर युवा खिलाड़ी मुशीर खान की ओर दौड़ पड़े। इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 9 October 2025, 5:55 PM IST
google-preferred

Mumbai: पृथ्वी शॉ एक बार फिर अपने गुस्सैल व्यवहार को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेले गए एक अभ्यास मैच में शॉ का गुस्सा इस कदर फूटा कि वह आउट होने के बाद बल्ला लेकर साथी खिलाड़ी मुशीर खान की ओर दौड़ पड़े। मैदान पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद शॉ की आलोचना शुरू हो गई है।

दरअसल, जब शॉ अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट रहे थे, तो अचानक मुशीर खान नामक युवा स्पिन गेंदबाज की ओर बढ़े और उनके साथ झड़प करने की कोशिश की। इस दौरान मैदान पर बहस शुरू हो गई, जिसे अंपायरों और खिलाड़ियों को बीच-बचाव कर शांत करना पड़ा।

किस बात पर भड़क गए पृथ्वी शॉ?

मैच के दौरान कथित तौर पर स्लेजिंग चली थी, और जब शॉ आउट हुए, तो मुशीर ने “शुक्रिया” कहा, जो शॉ को नागवार गुजरा। इसी बात को लेकर उन्होंने बल्ला झपटते हुए मुशीर पर जोश में तीखा रुख अपनाया। विवाद की तीव्रता देखी गई कि मैदान पर एक तनावपूर्ण माहौल बन गया।

कठोर कार्रवाई के संकेत

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन दोनों ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। मुंबई के सचिव अभय हडप ने कहा कि मुंबई रणजी टीम की चयन बैठक में इस घटना की चर्चा होगी। इस बैठक में कप्तान, कोच और खिलाड़ियों से विस्तार से इस घटना पर पूछताछ की जाएगी और रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें- MS Dhoni को मिला पायलट का लाइसेंस, लेकिन उड़ान भरने की इजाजत नहीं! जानें क्या है असली वजह

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के सचिव कमलेश पिसल ने भी कहा कि वे रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं और यदि दोषी पाए गए, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों के बीच अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है और इसे ध्यान में रखा जाएगा।

दिलीप वेंगसरकर करेंगे जांच

इस पूरे विवाद की जांच पूर्व भारतीय कप्तान और वरिष्ठ क्रिकेट हस्ती दिलीप वेंगसरकर को सौंपी गई है। उनके सामने अब यह चुनौती होगी कि कौन-सी बात विवाद का मूल है, कौन दोषी है और क्या कार्रवाई उचित होगी। वेंगसरकर की भूमिका निष्पक्षता और अनुभव से जांच को दिशा दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें- ODI कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले शुभमन गिल, रोहित-कोहली के भविष्य पर दिया बड़ा हिंट

पृथ्वी शॉ ने अपनी बल्लेबाज़ी से एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, लेकिन उनका व्यवहार क्रिकेट प्रेमियों और अधिकारियों दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है। अगर बोर्ड यह मामला गंभीरता से लेते हैं और सख्ती से कार्रवाई करते हैं, तो यह लड़खड़ाते अनुशासन को पुनर्स्थापित करने का एक अहम संकेत हो सकता है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 9 October 2025, 5:55 PM IST