

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें टीम की रीढ़ बताया। गिल ने कहा कि वह रोहित द्वारा बनाए गए शांत ड्रेसिंग रूम माहौल को बनाए रखना चाहते हैं और सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव का लाभ उठाना चाहते हैं।
शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली (Img: Internet)
New Delhi: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। भारत ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। ऐसे में अब वनडे के नए कप्तान बने गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। यह पहला मौका होगा जब दोनों सीनियर खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते नज़र आएंगे। गिल को हाल ही में टीम की कमान सौंपी गई है और वह युवा खिलाड़ियों के साथ एक नई दिशा में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
Gill said "Virat bhai & Rohit bhai have won so many games for India, very few have so much skill and experience. We need them in the ODI team". [Press] pic.twitter.com/n0am4HCHmR
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 9, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जब दिल्ली टेस्ट की पूर्व संध्या पर शुभमन गिल से उनके अनुभव और बढ़ती ज़िम्मेदारी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक अहम बयान दिया।
गिल ने कहा, “रोहित भाई ने टीम में जो भाईचारा और धैर्य का माहौल बनाया है, मैं उसे बनाए रखना चाहता हूं। मैं चाहूंगा कि ड्रेसिंग रूम में वही शांति और आपसी समझ बनी रहे।”
उन्होंने आगे कहा, “विराट भैया और रोहित भैया ने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। उनके पास जो अनुभव और मैच जिताने की क्षमता है, वह बेहद कीमती है। टीम के लिए उनकी मौजूदगी बहुत ज़रूरी है। वे सालों से टीम की रीढ़ रहे हैं और अकेले दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं।”
भारतीय टीम 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। खिलाड़ियों का आगमन दो ग्रुप्स में होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर और तीसरा व अंतिम मुकाबला 25 अक्टूबर को होगा।
गिल की कप्तानी में सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव और युवा जोश का मेल टीम इंडिया के लिए सकारात्मक संकेत है। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय टीम के लिए एक बड़ी परीक्षा होगा, जिसमें रोहित-विराट की भूमिका भी अहम रहने वाली है।