हिंदी
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स में भारत और जिम्बाब्वे का आज अहम मुकाबला खेला जाएगा। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के पास शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। भारत ग्रुप स्टेज में अजेय रहा है और संतुलित टीम के साथ मैदान में उतरेगा।
भारत-जिम्बाब्वे मुकाबला (Img: Google)
Bulawayo: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स चरण में आज मंगलवार, 27 जनवरी को भारत और जिम्बाब्वे के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1 बजे बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में शुरू होगा। दोनों टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और यह इस चरण का छठा मुकाबला माना जा रहा है।
भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अजेय रही है। उसने अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर सुपर सिक्स में प्रवेश किया। टीम का आत्मविश्वास उच्चतम स्तर पर है और खिलाड़ी अपनी जीत की लय को बनाए रखने के लिए मैदान में उतरे हैं। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ टीम को हार मिली, जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
इस मुकाबले में सबसे अधिक ध्यान 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर रहेगा। वैभव के अंडर-19 यूथ वनडे करियर में अब तक 1087 रन हैं और वह भारतीय कप्तान शुभमन गिल के 1149 रन के रिकॉर्ड से सिर्फ 62 रन दूर हैं। यदि वैभव यह आंकड़ा पार कर लेते हैं तो वह अंडर-19 क्रिकेट में नया इतिहास रचेंगे। उनके इस प्रदर्शन की देशभर में चर्चा है और फैंस उनकी बैटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अंडर-19 यूथ वनडे में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी में टीम इंडिया विजयी रही है। जिम्बाब्वे अब भी भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार कर रहा है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग संतुलित नजर आ रहे हैं। ओपनर्स से लेकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजों तक, सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। इस कारण आज का मैच भारत के लिए अपेक्षाकृत एकतरफा रहने की संभावना है।
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर ICC सख्त, PCB को दी ये चेतावनी
हालांकि, जिम्बाब्वे की टीम भी किसी बड़े उलटफेर की कोशिश में उतरेगी। उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दबाव में सही प्रदर्शन कर सकते हैं।