हिंदी
अंडर-19 विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल की दौड़ में यह मैच निर्णायक साबित हो सकता है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक अजेय है, जबकि पाकिस्तान एशिया कप फाइनल की जीत से आत्मविश्वास से भरा है।
Zimbabwe: पांच बार की चैंपियन, भारतीय अंडर-19 टीम रविवार को सुपर सिक्स चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मुकाबला सिर्फ प्रतिष्ठा की लड़ाई नहीं, बल्कि सेमीफाइनल में पहुंचने की दृष्टि से भी बेहद अहम है। टूर्नामेंट में अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड अंतिम चार में जगह बना चुके हैं और चौथा स्थान अभी खाली है वहीं भारत छह अंकों और +3.337 के नेट रन रेट के साथ इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है।
अगर भारत इस मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देता है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा और पाकिस्तान का सफर सुपर सिक्स में ही समाप्त हो सकता है। यहां तक कि अगर पाकिस्तान किसी तरह जीत भी दर्ज करता है, तब भी बेहतर नेट रन रेट के कारण भारत के पास अंतिम चार में पहुंचने का मजबूत मौका रहेगा।
पाकिस्तान ने दिसंबर में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को 191 रनों से करारी शिकस्त दी थी। उस हार की टीस अब भी भारतीय खेमे में महसूस की जा रही है, ऐसे में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम के पास उसी पाकिस्तान के खिलाफ हिसाब बराबर करने का सुनहरा अवसर भी है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में भी ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’ को बरकरार रख सकती है, जैसा एशिया कप फाइनल के दौरान देखने को मिला था।
भारतीय टीम अब तक विश्व कप में शानदार लय में दिखी है, अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को ग्रुप चरण में तो हराया हराया ही था साथ ही सुपर सिक्स के पहले मैच में जिम्बाब्वे को 204 रनों से करारी मात दी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि वह हालिया जीत के भरोसे मैदान में उतरेगा।
भारतीय बल्लेबाजी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने चार मैचों में 183 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 166 रन और दो अर्धशतक निकल चुके हैं। मध्यक्रम में विहान मल्होत्रा भारत की बड़ी ताकत हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी और गेंदबाजी में हेनिल पटेल ने चार मैचों में 10 विकेट लेकर विपक्षी टीमों को काफी परेशान किया था, साथ ही कप्तान म्हात्रे और आरएस अंबरीश भी अहम मौकों पर विकेट निकालने में सक्षम हैं।
Sadhvi Prem Baisa: जानिए कौन थी साध्वी प्रेम बाईसा, अब एसआईटी उठाएगी उनकी संदिग्ध मौत से पर्दा
वहीं, पाकिस्तान ने शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी की है। इंग्लैंड से हारने के बाद उसने स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड को हराकर आत्मविश्वास हासिल किया। ओपनर समीर मिनहास पाकिस्तान के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ 172 रन बनाए थे। गेंदबाजी में अली रजा और अब्दुल शुभान भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। कुल मिलाकर, भारत बनाम पाकिस्तान का यह मुकाबला रोमांच, बदले और सेमीफाइनल की उम्मीदों से भरा होने वाला है।