Mainpuri Breaking News: समाज सुधारक न्याय संगठन ने सौंपा मांग पत्र, महंगाई और किसान मुद्दों पर जोर
मैनपूरी में आज समाज सुधारक न्याय संगठन (रजि.) की ओर से देश व प्रदेश की ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक विस्तृत मांग पत्र जिलाअधिकारी मैनपुरी को सौंपा। प्रशासन को सौंपा गया। संगठन ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, पेंशन बढ़ोतरी और सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। पदाधिकारियों ने आम जनता को राहत देने के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग की।