T20 World Cup 2026: वॉशिंगटन सुंदर की वापसी तय? फिटनेस अपडेट से बढ़ी उम्मीद

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने चोट से उबरते हुए बल्लेबाजी अभ्यास शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए सुंदर की रिकवरी को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं। हालांकि, उनकी फिटनेस पर अंतिम फैसला 4 फरवरी को होने वाले टेस्ट के बाद ही लिया जाएगा।

Updated : 29 January 2026, 4:41 PM IST
google-preferred

New Delhi: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंताओं में शामिल वॉशिंगटन सुंदर की फिटनेस को लेकर अब उम्मीदें बढ़ गई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हुए इस ऑलराउंडर ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बल्लेबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर ने करीब 30 मिनट तक नेट्स में बल्लेबाजी की, जिससे उनकी रिकवरी में तेजी के संकेत मिले हैं।

अब भी पूरी तरह फिट नहीं सुंदर

हालांकि, सुंदर की वापसी को लेकर पूरी तरह से तस्वीर साफ नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पसलियों में अभी भी हल्की अकड़न बनी हुई है। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। भारतीय टीम चाहती है कि सुंदर पूरी तरह फिट होकर ही मैदान पर उतरें, ताकि टूर्नामेंट के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।

4 फरवरी को होगा अहम फिटनेस टेस्ट

वॉशिंगटन सुंदर का फिटनेस टेस्ट 4 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा। यही टेस्ट तय करेगा कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। सुंदर 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए थे और तब से रिकवरी प्रक्रिया में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले से करीब 72 घंटे पहले सुंदर की उपलब्धता पर अंतिम फैसला ले सकती है।

सेलेक्टर्स क्यों कर रहे हैं इंतजार

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में बदलाव की आखिरी तारीख 30 जनवरी है, लेकिन चोट के मामलों में आईसीसी के नियम चयनकर्ताओं को राहत देते हैं। तकनीकी समिति की मंजूरी के बाद टूर्नामेंट के दौरान भी खिलाड़ी बदला जा सकता है। इसी कारण चयनकर्ता मेडिकल रिपोर्ट और फिटनेस टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

टीम इंडिया की तैयारी और बैकअप प्लान

भारतीय टीम 3 फरवरी को मुंबई में एकजुट होकर अभ्यास शुरू करेगी, जबकि 4 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा। इसी दिन सुंदर का फिटनेस टेस्ट भी होना है। अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं, तो चयनकर्ता बैकअप विकल्प के तौर पर रियान पराग को टीम में शामिल कर सकते हैं। फिलहाल, वॉशिंगटन सुंदर की रिकवरी पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।

Location : 
  • Delhi

Published : 
  • 29 January 2026, 4:41 PM IST

Advertisement
Advertisement