T-20: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे की पारी बेकार

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में भारत को 50 रनों से हराया। शिवम दुबे की विस्फोटक पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 January 2026, 1:17 AM IST
google-preferred

New Delhi: टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराकर वापसी कर ली। बुधवार को भारत ने 216 रन के लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। शिवम दुबे ने विस्फोटक 65 रन की पारी खेली, लेकिन उनका शानदार प्रदर्शन भी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 215 रन बनाए। टिम साइफर्ट ने 62 रन बनाए जबकि डेवोन कॉन्वे ने 44 रन की पारी खेली। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर बड़ा स्कोर खड़ा किया।

प्रेम विवाह के 2 साल बाद पति बना हैवान, दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो को दी खौफनाक मौत

भारत की पारी में संघर्ष और रनआउट

भारत की ओर से शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 15 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर सबसे तेज भारतीय फिफ्टी बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज कराया। रिंकू सिंह ने 39 और संजू सैमसन ने 24 रन बनाए। हालांकि, 15वें ओवर में दुबे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट लिए, जबकि जैकब डफी और ईश सोढ़ी को 2-2 विकेट मिले। एक-एक विकेट मैट हेनरी और जैक फाउलकस के खाते में आया।

मैच का नतीजा और सीरीज की स्थिति

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में वापसी करते हुए स्कोर 1-3 कर लिया। अंतिम और निर्णायक मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में वापसी की कोशिश करेगी, जबकि न्यूजीलैंड सीरीज जीत की दावेदारी बनाए रखेगी।

UP News: अपर्णा यादव के रिश्तों में नया अपडेट, प्रतीक यादव बोले- भाड़ में जाओ

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउलकस, जैकब डफी, ईश सोढी, मैट हैनरी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 January 2026, 1:17 AM IST

Advertisement
Advertisement