हिंदी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20 आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। सीरीज 3-0 से जीत चुकी टीम इंडिया क्लीन स्वीप के लिए उतरेगी, बुमराह को आराम मिल सकता है और अर्शदीप की वापसी संभव है।
अब क्लीन स्वीप की तैयारी में टीम इंडिया (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा। तीसरे टी-20 में 8 विकेट की शानदार जीत के साथ टीम इंडिया पहले ही सीरीज 3-0 से अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में यह मुकाबला भारत के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने और न्यूजीलैंड के लिए सम्मान बचाने का मौका होगा।
विशाखापट्टनम में भारत का रिकॉर्ड मजबूत रहा है। यहां खेले गए चार टी-20 मुकाबलों में से भारत ने तीन जीते हैं, जबकि एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी। घरेलू परिस्थितियों में टीम इंडिया का आत्मविश्वास साफ नजर आता है।
Cricket News: रोहित शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड,बने दुनिया दूसरे बल्लेबाज
वर्कलोड मैनेजमेंट और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है। अर्शदीप को तीसरे मुकाबले में रेस्ट दिया गया था। गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या अब तक प्रभावशाली रहे हैं और टीम की अगुआई कर रहे हैं।
विशाखापट्टनम में आज भारत का चौथा मुकाबला (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दूसरे टी-20 में 82 रन और तीसरे में नाबाद 57 रन बनाए, जिससे वे सीरीज के टॉप स्कोरर बने हुए हैं। अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी अहम योगदान दे चुके हैं। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, जबकि गेंदबाजी में जैकब डफी आगे हैं।
Cricket News: डेविड वार्नर ने टेस्ट के बाद वनडे से भी लिया संन्यास
विशाखापट्टनम की पिच हाई-स्कोरिंग मानी जाती है। अच्छी बाउंस और ओस के कारण लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है। मौसम विभाग द्वार दी हुई जानकारी के हिसाब से मौसम भी पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे फैंस को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।