अर्शदीप के नाम दर्ज होगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, टी20 में अनोखा ‘शतक’ लगाने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। वह अब तक 99 विकेट ले चुके हैं और जैसे ही अगला विकेट लेंगे, भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने टी20 में 100 विकेट पूरे किए हों। टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप ने टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए थे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अगर वे एशिया कप 2025 के लिए टीम में चुने जाते हैं, तो यह ऐतिहासिक उपलब्धि जल्द पूरी हो सकती है।