घटिया हरकतों पर उतरा पाकिस्तान! सूर्या के बाद अर्शदीप को बनाया निशाना, ICC से कर दी इस बात की शिकायत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले PCB ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी शिकायत की थी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 September 2025, 3:11 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई है। अब सभी की नजर ICC के फैसले पर टिकी है।

अर्शदीप के खिलाफ PCB ने क्यों की शिकायत?

यह शिकायत हाल ही में हुए सुपर फोर मैच के दौरान की गई घटनाओं से जुड़ी है। उस मैच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और तनातनी देखने को मिली। पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने भारत के शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से भिड़ंत की।

अर्शदीप सिंह (Img: Internet)

हारिस रऊफ ने दर्शकों की ओर भड़काऊ इशारा भी किया था, जिसके कारण BCCI ने ICC में उनकी शिकायत की और उन्हें 30% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया। इसी मैच में अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उनके भड़काऊ इशारों को लेकर PCB ने ICC में शिकायत दर्ज कराई है।

PCB ने शिकायत में क्या कहा?

PCB ने ICC को दी गई शिकायत में लिखा है कि अर्शदीप सिंह ने मैच के दौरान अनुचित और अश्लील इशारे किए, जो खेल भावना के खिलाफ हैं। PCB ने ICC से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी हरकतों पर रोक लगाई जा सके।

सूर्यकुमार पर पहले भी लगा जुर्माना

यह पहला मौका नहीं है जब PCB ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हो। इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी शिकायत की थी। ICC ने इस पर कार्रवाई करते हुए सूर्यकुमार यादव को 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया था। यह विवाद भारत-पाकिस्तान पहले मैच के दौरान हुआ था, जब सूर्यकुमार यादव ने भारत की जीत को पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को समर्पित किया था। पाकिस्तान को यह बयान पसंद नहीं आया था।

अब आगे क्या होगा?

ICC की अनुशासन समिति इन दोनों शिकायतों की जांच करेगी। बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव पर लगाए गए जुर्माने को चुनौती दी है, वहीं अर्शदीप सिंह के मामले में अभी फैसला बाकी है। जैसे-जैसे फाइनल मैच नजदीक आ रहा है, क्रिकेट फैंस ICC के फैसले और इस मामले के असर पर नजर बनाए हुए हैं। इस विवाद ने भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मुकाबले में एक नया तनाव जोड़ दिया है।

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 28 September 2025, 3:11 PM IST