LA Olympics: भारत से मुकाबले के लिए तरसेगा पड़ोसी, ओलंपिक के नए नियमों से पाकिस्तान चारों खाने चित्त
ICC के नए क्वालीफिकेशन नियमों के कारण 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में पाकिस्तान चारों खाने चित्त हो गया है। एशिया से केवल एक टीम सीधे प्रवेश पाएगी। ऐसे में पाकिस्तान की उम्मदें पूरी तरह खत्म होते दिखाई दे रही हैं। वहीं, फैंस को भी झटका लग सकता है।