IND W vs PAK W: पहले भारत ने की पिटाई, फिर ICC ने लगाई वाट; मुश्किल में फंसी पाकिस्तानी खिलाड़ी
महिला विश्व कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा अमीन ने 81 रन बनाए, लेकिन आउट होने के बाद गुस्से में बल्ला पटखने के चलते ICC ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी ठहराया और फटकार लगाई।