जीत के बाद भी जहर! पाकिस्तानी फैंस ने दिखाई औकात, वैभव सूर्यवंशी के साथ किया कुछ ऐसा… देखें VIDEO

अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से करारी हार मिली, लेकिन मैच के बाद 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का संयमित व्यवहार चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उकसावे के बावजूद शांत रहकर उन्हें जवाब दिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 December 2025, 8:06 AM IST
google-preferred

Dubai: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को पूरी तरह दबाव में रखा और एकतरफा जीत दर्ज की। हालांकि, मैच के नतीजे से ज़्यादा चर्चा का विषय 14 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का संयमित व्यवहार बन गया।

मैच के बाद वायरल हुआ वीडियो

फाइनल मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया, जिसमें कुछ पाकिस्तानी फैंस वैभव सूर्यवंशी को ताना मारते और उकसाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस उनकी ओर इशारे कर रहे थे और प्रतिक्रिया पाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कम उम्र के बावजूद वैभव ने बेहद समझदारी दिखाई। उन्होंने न तो पलटकर जवाब दिया और न ही किसी बहस में पड़े, बल्कि शांति से वहां से चले गए। उनके इस व्यवहार ने कई क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

मैदान पर भी दिखा तनाव

इससे पहले फाइनल मैच के दौरान भी मैदान पर कुछ तनावपूर्ण पल देखने को मिले थे। वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ अली रज़ा ने आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया और कुछ शब्द कहे। इस पर वैभव ने भी पल भर के लिए प्रतिक्रिया दी और अपने जूते की ओर इशारा किया। हालांकि, स्थिति ज़्यादा नहीं बिगड़ी और अंपायरों ने समय रहते मामला संभाल लिया।

यह भी पढ़ें- जानिए क्यों मिले नीरज चोपड़ा PM मोदी से? अंदर की बात…

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी रही बेहद मजबूत

फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला भारत के पक्ष में नहीं गया। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों पर शुरू से ही दबाव बनाया। ओपनर समीर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 113 गेंदों में 172 रनों की यादगार पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी भारतीय टीम

348 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई और पूरी पारी 26.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन दीपेश देवेंद्रन ने बनाए, जिन्होंने 36 रनों की पारी खेली। वहीं, वैभव सूर्यवंशी 26 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान की ओर से अली रज़ा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- वैभव-आयुष से खफा है BCCI? पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद अब मिलेगी बड़ी सजा!

हार के बावजूद वैभव ने जीता सम्मान

हालांकि भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने मैदान के बाहर जिस संयम और परिपक्वता का परिचय दिया, उसने साबित कर दिया कि असली जीत व्यवहार और खेल भावना की होती है। कम उम्र में दिखाया गया उनका धैर्य उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी साबित करता है।

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 24 December 2025, 8:06 AM IST