वैभव सूर्यवंशी के लिए BCCI तैयार कर रहा खास प्लान! जल्द आएगा टीम इंडिया से बुलावा?
बिहार के 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अंडर-19 यूथ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने बीसीसीआई का ध्यान खींचा है और उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में विशेष प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। वैभव एक हफ्ते तक एनसीए में तकनीकी अभ्यास और मैच की रणनीति पर काम करेंगे। उनके बचपन के कोच मनीष ओझा के अनुसार, यह ट्रेनिंग टीम इंडिया की अगली पीढ़ी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इंग्लैंड में वैभव ने 5 मैचों में 355 रन बनाए और सिर्फ 52 गेंदों में तेज शतक जड़ा।