हिंदी
साल 2025 में क्रिकेट फैंस ने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों का दमखम देखा। पाकिस्तान में गूगल सर्च में सबसे ज़्यादा चर्चित भारतीय खिलाड़ी बने ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा, जिन्होंने एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारत में सबसे ज़्यादा सर्च हुए युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी रहे।
वैभव सूर्यवंशी (Img: Internet)
New Delhi: 2025 का साल क्रिकेट फैंस के लिए कई बड़े मोड़ और युवा सितारों की चमक लेकर आया। खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा चर्चा में रहता है, लेकिन इस साल कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी फैंस का भी दिल जीत लिया। एशिया कप और T20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ियों ने न सिर्फ भारत में, बल्कि पाकिस्तान में भी अपनी पहचान बनाई।
2025 में खेले गए भारत-पाक मुकाबलों में टीम इंडिया ने हर बार बेहतर खेल दिखाया। चाहे बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को कोई खास मौका नहीं दिया। इन जीतों का असर सिर्फ स्कोरबोर्ड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया और सर्च ट्रेंड्स में भी भारत का वर्चस्व साफ दिखा। भारतीय खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर पाकिस्तान में भी जमकर चर्चा हुई।
इस साल पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किया जाने वाला क्रिकेटर कोई पाकिस्तानी स्टार नहीं, बल्कि भारत का युवा ओपनर अभिषेक शर्मा रहा। एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ उनके धमाकेदार प्रदर्शन ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। अभिषेक ने सिर्फ दो मैचों में अपने दम पर भारत को जीत दिलाई और यही वजह रही कि पाकिस्तानी फैंस भी उन्हें लगातार सर्च करने लगे।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली और लियोनेल मेसी में कौन है ज्यादा अमीर?
एशिया कप 2025 के लीग स्टेज मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने महज़ 13 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद सुपर-4 राउंड में उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रन बनाकर भारत की जीत लगभग तय कर दी। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और निडर अंदाज़ ने पाकिस्तान में भी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा और वह वहां सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी बन गए।
अभिषेक शर्मा (Img: Internet)
गूगल सर्च ट्रेंड्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी टॉप पोज़िशन हासिल करने में नाकाम रहे। इस लिस्ट में हसन नवाज़ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि इरफ़ान खान नियाज़ी तीसरे नंबर पर थे। साहिबज़ादा फ़रहान चौथे और मोहम्मद अब्बास पांचवें स्थान पर रहे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पाकिस्तान के सबसे बड़े स्टार बाबर आज़म टॉप-5 में भी जगह नहीं बना सके, जिससे उनकी फॉर्म और लोकप्रियता पर सवाल उठने लगे।
जहां पाकिस्तान में अभिषेक शर्मा चर्चा में रहे, वहीं भारत में सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बने युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी। महज़ 13 साल की उम्र में IPL डेब्यू करने वाले वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसके बाद वह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए।
भारत में सर्च ट्रेंड्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर प्रियांश आर्य, तीसरे पर अभिषेक शर्मा, चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज़ शेख रशीद और पांचवें स्थान पर जेमिमा रोड्रिग्स रहीं। ये आंकड़े साफ़ दिखाते हैं कि 2025 में क्रिकेट फैंस का फोकस बड़े नामों से हटकर उभरते हुए युवा सितारों पर रहा, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सरहदों के पार भी पहचान बनाई।