कभी वेदों के उच्चारण से गूंजता था पाकिस्तान, फिर आज कैसे बना इस्लामी गणराज्य, क्या पाक कभी हिंदू राष्ट्र था?
पाकिस्तान आज भले ही एक इस्लामी गणराज्य हो, लेकिन उसकी धरती कभी वैदिक मंत्रों, बौद्ध करुणा और हिंदू संस्कृति की प्रतीक थी। यह रिपोर्ट पाकिस्तान के धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक परिवर्तन की उस गहरी यात्रा को दिखाती है, जिसमें धर्म ने सत्ता को बदला और इतिहास ने पहचान।