हिंदी
पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को 191 रनों से हराकर खिताब जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खिलाड़ियों के लिए बड़े इनाम का ऐलान किया। टीम के शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान क्रिकेट को नई उम्मीद दी है।
पाकिस्तान अंडर 19 टीम को मिला इनाम (Img: X)
Islamabad: पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, जबकि पाकिस्तान ने हर विभाग में दबदबा बनाए रखा। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने लंबे इंतजार के बाद अंडर-19 एशिया कप ट्रॉफी जीती, जो उनके क्रिकेट इतिहास में एक यादगार पल बन गया।
पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों का इस्लामाबाद में भव्य स्वागत किया गया। इस खास समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे। उन्होंने अंडर-19 एशिया कप जीतने वाली टीम के लिए बड़े इनाम का ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे। इस ऐलान से युवा खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल काफी बढ़ गया।
𝐏𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐡𝐞 #𝐃𝐏𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝𝐌𝐞𝐧𝐬𝐔𝟏𝟗𝐀𝐬𝐢𝐚𝐂𝐮𝐩𝟐𝟎𝟐𝟓 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 💚🇵🇰#ACC pic.twitter.com/rqWLgdE6yR
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 21, 2025
टीम के मेंटर और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने मीडिया से बातचीत में प्राइज मनी की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत खिलाड़ियों को बड़ी रकम दी जाएगी और कुल मिलाकर हर खिलाड़ी को करीब 32 लाख रुपये की राशि मिलेगी। सरफराज ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने दबाव में शानदार खेल दिखाया और पूरे देश को गर्व महसूस कराया।
यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाएंगे ये चैंपियन सितारे, IPL से कम नहीं होगा रोमांच
पाकिस्तान अंडर-19 टीम के हेड कोच शाहिद अनवर ने कहा कि इस जीत के पीछे महीनों की कड़ी मेहनत और योजना है। उन्होंने बताया कि टीम चयन की प्रक्रिया जून महीने से शुरू हो गई थी। ट्रायल्स के बाद करीब 70 खिलाड़ियों को चुना गया, जिसमें से बाद में 20 खिलाड़ियों की टीम बनाई गई। कोच के अनुसार, ज्यादातर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर फॉर्मेट खेलने का अच्छा अनुभव दिया गया, जिसका फायदा टूर्नामेंट में साफ नजर आया।
भारतीय अंडर-19 टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। ग्रुप स्टेज में भारत ने सभी मैच जीते थे, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ जीत भी शामिल थी। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को आसानी से हराया। लेकिन फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम दबाव में बिखर गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय टीम सिर्फ 156 रनों पर ऑल आउट हो गई।
191 रनों की बड़ी जीत के साथ पाकिस्तान ने न सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि उनकी अंडर-19 क्रिकेट प्रणाली मजबूत दिशा में आगे बढ़ रही है। इस जीत और प्रधानमंत्री की इनाम घोषणा ने युवा खिलाड़ियों के लिए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी है।