विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाएंगे ये चैंपियन सितारे, IPL से कम नहीं होगा रोमांच

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई बड़े स्टार खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे। कुल 38 टीमें इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जबकि ग्रुप स्टेज के मुकाबले 8 जनवरी तक खेले जाएंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 December 2025, 2:43 PM IST
google-preferred

New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग को भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट माना जाता है, लेकिन घरेलू वनडे क्रिकेट का ताज विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। 2025-26 सीज़न में VHT का आयोजन 24 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। फैंस इस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हैं, खासकर जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम खेल रहे हैं।

बड़े खिलाड़ी जो करेंगे धमाल

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रोहित शर्मा और विराट कोहली प्रत्येक टीम के दो मैचों में खेलेंगे। इनके अलावा कई अन्य स्टार खिलाड़ी भी मैदान पर नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे नाम शामिल हैं। ये खिलाड़ी अपने अनुभव और फॉर्म के दम पर टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

टीमों के प्रमुख खिलाड़ी

  • आंध्र प्रदेश: नितीश कुमार रेड्डी
  • बड़ौदा: हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा
  • बंगाल: मोहम्मद शमी
  • दिल्ली: ऋषभ पंत, विराट कोहली, इशांत शर्मा
  • झारखंड: ईशान किशन
  • कर्नाटक: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, करुण नायर
  • महाराष्ट्र: ऋतुराज गायकवाड़
  • मुंबई: शार्दुल ठाकुर, रोहित शर्मा
  • पंजाब: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह
  • तमिलनाडु: साई सुदर्शन
  • उत्तर प्रदेश: ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह

यह भी पढ़ें- IND W vs SL W: सीरीज में बढ़त हासिल करने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानें मुकाबले से जुड़ी जानकारी

विजय हजारे ट्रॉफी का शेड्यूल

टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगा और ग्रुप स्टेज के मैच 8 जनवरी तक खेले जाएंगे। क्वार्टर-फाइनल 12 और 13 जनवरी को, सेमी-फाइनल 15 और 16 जनवरी को होंगे। फाइनल मुकाबला 18 जनवरी 2026 को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी केवल ग्रुप स्टेज तक उपलब्ध

ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत की वनडे टीम के खिलाड़ी केवल 8 जनवरी तक ही उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ 11 जनवरी से शुरू होगी। इस वजह से रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार खिलाड़ी नॉकआउट मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2026: अक्षर पटेल पर लटकी तलवार? दिल्ली कैपिटल्स करेगा टीम में चौंकाने वाला बदलाव

फैंस के लिए रोमांचक टूर्नामेंट

रोहित और कोहली की वापसी से टूर्नामेंट में रोमांच और बढ़ गया है। ग्रुप स्टेज में इन दोनों का प्रदर्शन देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं। साथ ही, कई अन्य अनुभवी खिलाड़ी भी युवा खिलाड़ियों को चुनौती देंगे।

टीमों की प्रतिस्पर्धा

VHT 2025-26 में सभी टीमें अपने शीर्ष खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी। ग्रुप स्टेज के दौरान टीमों की रणनीतियाँ, गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी की ताकत पर ध्यान दिया जाएगा। स्टार खिलाड़ियों की भागीदारी टूर्नामेंट को और भी प्रतिस्पर्धी बनाएगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 December 2025, 2:43 PM IST