रात के अंधेंरे में भारत-पाक में अंतर न समझ पाया पाकिस्तान, अपने ही घर में बरसाए बम; पढ़ें हैरान करने वाली ये खबर
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों पर एयर स्ट्राइक कर दी है। लंडी कोटल तहसील के मात्रे दारा गांव में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आतंकियों को संरक्षण देने वाली पाक सेना मासूमों पर हमले क्यों कर रही है।