पाक PM शहबाज शरीफ ने की ट्रंप की तारीफ, पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने उड़ाया मजाक, थरूर ने भी किया रिएक्ट

पाकिस्तान की सियासत में एक बार फिर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हलचल मच गई है। प्रधानमंत्री की एक हालिया टिप्पणी ने न केवल देश के भीतर बल्कि अंतरराष्ट्रीय हलकों में भी चर्चा छेड़ दी है। विरोधियों ने इसे लेकर तीखा व्यंग्य किया और प्रतिक्रिया जताई है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 October 2025, 1:10 PM IST
google-preferred

New Delhi: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तारीफ कर चर्चा में आ गए हैं। सोमवार को उन्होंने अपनी आधिकारिक एक्स (X) पोस्ट में ट्रंप को “वैश्विक शांति का नायक” बताते हुए उनकी भूमिका की खुलकर सराहना की।

शरीफ ने लिखा कि ट्रंप ने कंबोडिया और थाईलैंड के बीच शांति स्थापित करने, कुआलालंपुर समझौते, गाज़ा शांति योजना और मध्य पूर्व व दक्षिण एशिया में स्थिरता लाने के लिए अहम योगदान दिया है।

शरीफ ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि “ट्रंप के प्रयासों से दुनिया भर में लाखों लोगों की जानें बचीं। उनका नेतृत्व विश्व शांति की दिशा में प्रेरणादायक है।” गौरतलब है कि इसी साल की शुरुआत में शहबाज शरीफ ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया था।

हक्कानी ने किया तीखा तंज

शरीफ की इस पोस्ट के बाद पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने करारा व्यंग्य किया। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, ट्रंप की चापलूसी करने की ओलंपिक स्पर्धा में अभी भी स्वर्ण पदक जीतने की रेस में सबसे आगे हैं।

Donald Trump Viral Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस हरकत ने किया हैरान, दुनिया भर में चर्चा, देखिये वायरल वीडियो

हक्कानी की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। कई यूजर्स ने इसे मजाकिया अंदाज में रीपोस्ट किया, जबकि कुछ ने शरीफ की बयानबाजी को पाकिस्तान की “कूटनीतिक कमजोरी” बताया।

थरूर ने भी किया रिएक्शन शेयर

हक्कानी के इस तंज को भारत के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया।
थरूर ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, “कूटनीति की दुनिया में कभी-कभी व्यंग्य सबसे तीखा हथियार होता है।” थरूर के इस रिएक्शन के बाद भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया।

शहबाज शरीफ और ट्रंप (सोर्स- गूगल)

पहले भी कर चुके हैं ट्रंप की तारीफ

यह पहला मौका नहीं है जब शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ की हो। इससे पहले 13 अक्टूबर को मिस्र में आयोजित गाज़ा शांति समिट के दौरान भी शरीफ ने ट्रंप की जमकर प्रशंसा की थी।

उन्होंने कहा था कि “ट्रंप की अथक मेहनत और उनकी शानदार टीम की वजह से मध्य पूर्व में शांति कायम हुई है।”
इतना ही नहीं, शरीफ ने दावा किया था कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोककर सीजफायर करवाया, जिसके लिए पाकिस्तान सरकार ने उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया है।

राजनीतिक हलकों में उठे सवाल

शरीफ की इस लगातार होती प्रशंसा पर पाकिस्तान के भीतर भी कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं। विपक्षी दलों ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर “अमेरिकी नेतृत्व की चापलूसी” में जुटे हैं।

पाकिस्तानी मीडिया ने भी इसे “राजनयिक संतुलन से बाहर की बयानबाजी” बताया। कई विश्लेषकों का कहना है कि शरीफ की यह नीति अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश का हिस्सा हो सकती है, लेकिन इसकी टाइमिंग ने सबको चौंका दिया है।

US-Canada Trade: अमेरिका ने कनाडा के साथ सभी ट्रेड टॉक्स किए रद्द, ट्रंप ने बताया कारण

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

शरीफ की पोस्ट और हक्कानी के तंज के बाद #TrumpPraise और #HusainHaqani ट्रेंड करने लगे। कुछ यूजर्स ने शरीफ को “कूटनीतिक असंतुलन का शिकार” बताया, तो कुछ ने कहा कि पाकिस्तान अब भी पश्चिमी देशों की स्वीकृति पाने में लगा है।
वहीं, हक्कानी के समर्थकों ने उनकी पोस्ट को “साहसिक व्यंग्य” करार दिया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 October 2025, 1:10 PM IST