

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने होंगे, जिससे मुकाबले का रोमांच कई गुना बढ़ गया है। भारत टूर्नामेंट में अजेय रहा है, जबकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी लगातार अस्थिर रही है।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 का ग्रैंड फाइनल आज रविवार, 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8:00 बजे शुरू होगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें फ़ाइनल में आमने-सामने होंगी। मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है और दोनों देशों के करोड़ों फैंस की निगाहें इस ऐतिहासिक भिड़ंत पर टिकी हैं।
खेल के साथ-साथ राजनीतिक माहौल भी गरमाता जा रहा है। हाल ही में टॉस के वक्त सूर्यकुमार यादव द्वारा हाथ मिलाने से इनकार करना और मैच के बाद भी दूरी बनाए रखना, वहीं हारिस रऊफ़ का विमान दुर्घटना का विवादास्पद इशारा इन घटनाओं ने तनाव को और बढ़ा दिया। इसके चलते ICC ने दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया। साथ ही सूर्यकुमार को राजनीतिक टिप्पणी से बचने की सलाह दी गई। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी, जो PCB और ACC के अध्यक्ष भी हैं, ने सोशल मीडिया पर उकसाने वाले पोस्ट कर माहौल और गर्मा दिया है।
Another chapter of Team India's dominance awaits 🏏
Watch #INDvPAK in the Asia Cup Final tonight, 7 PM onwards, LIVE on Sony Sports Network TV channels and Sony LIV. #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/3unREm88hX
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 28, 2025
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। केवल श्रीलंका के खिलाफ एक सुपर ओवर में जीत मुश्किल रही, बाकी सभी मुकाबलों में टीम ने दबदबा बनाया। हालांकि, हार्दिक पांड्या की हैमस्ट्रिंग इंजरी और अभिषेक शर्मा की ऐंठन ने चिंता बढ़ाई है। टीम मैनेजमेंट ने अभिषेक को फिट घोषित किया है, जबकि हार्दिक पर अंतिम फैसला मैच से पहले होगा।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी टूर्नामेंट में कमजोर कड़ी रही है। साहिबज़ादा फरहान ने कुछ प्रभावित किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ लगातार नाकाम रहे हैं। सैम अयूब चार बार शून्य पर आउट हुए और हुसैन तलत व सलमान अली आगा भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते दिखे। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी इस फ़ाइनल में भी अहम भूमिका निभा सकती है।
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक/अर्शदीप नई गेंद से भारत की अगुवाई करेंगे। दूसरी ओर, पाकिस्तान शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ पर निर्भर करेगा। अगर पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के शीर्ष क्रम को जल्दी आउट करने में सफल होते हैं, तो मैच कम स्कोर वाला हो सकता है। भारत की बल्लेबाजी गहराई उसे बढ़त दिला सकती है।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फरहान, फखर ज़मान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।