

एशिया कप 2025 में जहां भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। जिसके लिए भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को खास सलाह दी है।
भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)
Dubai: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला 28 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। टूर्नामेंट में भारत ने अब तक हर मुकाबला जीतकर अजेय रिकॉर्ड बनाया है। इस महा-मुकाबले के लिए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को खास प्लान मिल गया है।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को एक अहम सलाह दी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सूर्या को मैदान में उतरते ही कुछ गेंदें खेलने की जरूरत है, ताकि वह पिच की स्थिति को बेहतर तरीके से समझ सकें।
गावस्कर ने कहा, "सूर्यकुमार यादव एक शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें शुरुआती कुछ गेंदों पर पिच की गति, उछाल और टर्न को समझने की कोशिश करनी चाहिए। डगआउट से देखकर और पिच पर खड़े होकर खेलने में बड़ा अंतर होता है।"
सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा (Img: Internet)
गावस्कर ने इस बात पर जोर दिया कि बल्लेबाज जब जम जाते हैं तो पिच आसान लगने लगती है, लेकिन शुरुआती क्षणों में पिच की प्रकृति को समझना बेहद जरूरी होता है। खासकर जब टीम का कप्तान खुद बल्लेबाजी कर रहा हो, तो उससे टीम को स्थिरता और आत्मविश्वास की जरूरत होती है।
हालांकि, एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की सराहना की जा रही है। उनके नेतृत्व में भारत ने इस साल केवल दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हारे हैं। फिर भी व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो 2025 में उन्होंने 10 टी20 पारियों में केवल 99 रन बनाए हैं, और अभी तक कोई अर्धशतक नहीं लगाया है।
सिर्फ तीन महीने पहले सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में 16 मैचों में 717 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था। लेकिन एशिया कप की परिस्थितियां अलग रही हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट केवल 107.57 रहा, और वे लगातार संघर्ष करते नजर आए हैं। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में उन्होंने नाबाद 47 रन की अहम पारी खेली थी।
अब जब भारत फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने जा रहा है, तो टीम को अपने कप्तान से एक प्रेरणादायक पारी की उम्मीद होगी। सूर्यकुमार यादव का बल्ला अगर चलता है, तो भारत की खिताबी संभावनाएं और मजबूत हो जाएंगी।