IND vs PAK: बारिश में फाइनल बनी विलेन तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए क्या है एशिया कप का नियम

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा, जो टूर्नामेंट इतिहास का पहला IND vs PAK फाइनल होगा। यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता, तो 29 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 27 September 2025, 5:36 PM IST
google-preferred

Dubai: 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह इतिहास में पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत ने दोनों बार पाकिस्तान को हराया था, और अब दोनों टीमें तीसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी और इस बार खिताब के लिए। ऐसे में सबके मन में सवाल ये भी है कि अगर इस फाइनल मुकाबले बारिश आई तो चैंपियन कौन बनेगा।

क्या होगा अगर बारिश ने खलल डाला?

हालांकि दुबई में मौसम आमतौर पर शुष्क रहता है, लेकिन क्रिकेट में अनिश्चितताओं की कोई कमी नहीं होती। मौसम विभाग के मुताबिक 28 सितंबर को बारिश की संभावना बेहद कम है, लेकिन अगर किसी कारणवश फाइनल मैच तय तारीख को पूरा नहीं हो पाता, तो आयोजकों ने इसके लिए भी तैयारी कर रखी है।

रिजर्व डे का प्रावधान

अगर 28 सितंबर को मैच नहीं हो पाता, तो एशिया कप 2025 का फाइनल अगले दिन यानी 29 सितंबर को खेला जाएगा। यह रिजर्व डे इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए रखा गया है, ताकि फाइनल मुकाबला हर हाल में पूरा हो सके और एक विजेता घोषित किया जा सके।

सूर्याकुमार यादव और सलमान अली आगा (Img: Internet)

क्या होगा अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हो सका मैच?

अगर दुर्भाग्यवश रिजर्व डे पर भी मैच का परिणाम नहीं निकल पाता चाहे बारिश, तकनीकी खराबी या किसी अन्य वजह से तो ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। यह निर्णय एशियन क्रिकेट काउंसिल के निर्धारित नियमों के तहत लिया जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान: फाइनल्स में अब तक का इतिहास

  • भारत और पाकिस्तान के बीच बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में अब तक कुल पांच फाइनल मुकाबले हुए हैं।
  • भारत ने 1985 में वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप और 2007 में T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया था।
  • वहीं पाकिस्तान ने 1986 और 1994 के एशिया कप फाइनल्स में भारत को हराया था।
  • इसके अलावा 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी पाकिस्तान ने जीतकर भारत को हराया था।

फाइनल का महत्व

इस बार का फाइनल सिर्फ एक खिताबी मुकाबला नहीं, बल्कि क्रिकेट के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों के बीच सम्मान और आत्मगौरव की लड़ाई है। भारत जहां टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है, वहीं पाकिस्तान इस मौके को यादगार बनाना चाहेगा।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 27 September 2025, 5:36 PM IST