

अर्शदीप सिंह का सुपर ओवर में प्रदर्शन सुर्खियों में रहा। उन्होंने सिर्फ़ दो रन देकर दो विकेट चटकाए। बावजूद इसके, उनकी जगह फाइनल में तय नहीं मानी जा सकती, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है।
अर्शदीप रचेंगे इतिहास (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 के सुपर फोर स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक सुपर ओवर में जीत हासिल की। यह मैच भले ही फाइनल की तस्वीर पर कोई असर न डाल सका, क्योंकि भारत और पाकिस्तान पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे, लेकिन मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 202 रन बनाए। इसके बावजूद श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को टाई करवा दिया, जिससे मैच सुपर ओवर तक पहुंचा।
सुपर ओवर में टीम इंडिया ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंपी, और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। अर्शदीप ने सुपर ओवर में सिर्फ दो रन देकर दो विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी में न सिर्फ विविधता थी बल्कि दबाव में उनका नियंत्रण भी शानदार रहा। खास तौर पर उनकी वाइड यॉर्कर गेंदों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया। इसी प्रदर्शन के दम पर भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
What a brilliant Super Over from Arshdeep Singh 👏
He conceded just 2 runs and picked up the wickets of Kusal Perera and Dasun Shanaka. 🙌#TeamIndia need 3 to win!
Updates ▶️ https://t.co/xmvjWCaN8L#AsiaCup2025 | #Super4 | #INDvSL | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/IdJ6drgenC
— BCCI (@BCCI) September 26, 2025
हालांकि सुपर ओवर में अर्शदीप ने कमाल कर दिया, लेकिन मुख्य मुकाबले में उनका प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने अपने चार ओवरों में 46 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ले सके। इस प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह फाइनल में तय नहीं मानी जा सकती, खासकर तब जब जसप्रीत बुमराह की वापसी होनी है। श्रीलंका के खिलाफ उन्हें बुमराह को आराम दिए जाने के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अर्शदीप सिंह को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में मौका मिलेगा? बुमराह की वापसी से टीम इंडिया की गेंदबाज़ी लाइनअप मजबूत हो जाएगी, जिससे अर्शदीप को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है। हालांकि उन्होंने सुपर ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट फाइनल में अनुभव और निरंतरता को प्राथमिकता दे सकता है।
एशिया कप 2025 का फाइनल ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि पहली बार भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे। ग्रुप स्टेज और सुपर फोर दोनों में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। अब तीसरी बार भिड़ंत में भारत की नजर खिताब जीतने पर होगी। फैंस की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्शदीप को इस ऐतिहासिक फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।