चोरी की चोरी ऊपर से सीनाजोरी! Asia Cup ट्रॉफी पर BCCI टशन दिखा रहे नकवी, जय शाह सिखाएंगे सबक?
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब तो जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी नहीं मिली। एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए, जिससे विवाद गहराया। बीसीसीआई ने मामला ICC बैठक में उठाया है, जहां जय शाह आज ट्रॉफी को लेकर अंतिम फैसला ले सकते हैं।