ट्रॉफी पर छिड़ी जंग! BCCI ने मोहसिन नकवी को दिया दो दिन का अल्टीमेटम, वरना उठाएगा ये सख्त कदम

एशिया कप ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक महीने बाद भी भारत को विजेता ट्रॉफी नहीं मिली है, जिससे बीसीसीआई ने नाराज़गी जताई है। बोर्ड ने एसीसी प्रमुख और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 1 November 2025, 4:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप ट्रॉफी को लेकर विवाद अब भी जारी है। एक महीने बीत जाने के बावजूद भारत को एशिया कप की विजेता ट्रॉफी नहीं सौंपी गई है, न ही एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के रुख में कोई बदलाव आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब नकवी को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर ट्रॉफी एक-दो दिन में वापस नहीं की गई, तो यह मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।

ICC की बैठक में उठेगा मुद्दा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई एशिया कप ट्रॉफी विवाद को आईसीसी की आगामी तिमाही बैठक में उठाने की योजना बना रहा है। यह बैठक 4 नवंबर को आयोजित होगी। बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की है कि यह मुद्दा बैठक के एजेंडे में शामिल रहेगा और भारत इस पर अपना पक्ष मजबूती से रखेगा।

BCCI की नाराज़गी और अल्टीमेटम

देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड ट्रॉफी की वापसी में हो रही देरी से नाखुश है। उन्होंने कहा, “हां, हम निराश हैं कि एक महीने बाद भी ट्रॉफी हमें वापस नहीं की गई है। हम उम्मीद करते हैं कि ट्रॉफी एक-दो दिन में मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय पहुंचेगी।”

BCCI warns Mohsin Naqvi over asia cup 2025 trophy

मोहसिन नकवी (Img: Internet)

सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई इस मामले को आधिकारिक माध्यमों से हल करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “करीब 10 दिन पहले हमने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला। उनका रुख अब भी वही है और वह ट्रॉफी लौटाने को तैयार नहीं हैं।”

BCCI ने दोहराया- ट्रॉफी भारत की ही है

सैकिया ने कहा, “हमने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैच जीते और चैंपियनशिप अपने नाम की। सब कुछ रिकॉर्ड में दर्ज है। सिर्फ ट्रॉफी गायब है। हमें उम्मीद है कि कुछ समझदारी दिखाई जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि अगर ट्रॉफी जल्द नहीं लौटाई गई, तो बीसीसीआई अगले हफ्ते दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक में इसे औपचारिक रूप से उठाएगा।

यह भी पढ़ें- PAK vs SA: बाबर आजम ने दिखाया दम, रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर बने नंबर-1 बल्लेबाज

भारत को भरोसा- ट्रॉफी लौटेगी देश में

सैकिया ने विश्वास जताया कि ट्रॉफी जल्द भारत वापस आएगी। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई की ओर से हम पूरी तरह तैयार हैं और मैं भारत के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि ट्रॉफी भारत लौटेगी। समय निश्चित नहीं है, लेकिन यह ज़रूर आएगी।”

क्या है पूरा विवाद?

28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप खिताब जीता था। मैच के बाद भारत ने एसीसी प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद एसीसी अधिकारियों ने बिना आधिकारिक घोषणा के ट्रॉफी को मंच से हटा दिया।

यह भी पढ़ें- IND A vs SA A: कमबैक मैच में कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो, साउथ अफ्रीका ने बनाई बढ़त

नकवी ने बाद में कहा कि वह ट्रॉफी लौटाने को तैयार हैं, लेकिन भारत को इसे लेने के लिए प्रतिनिधि भेजना होगा। बीसीसीआई ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। यही वजह है कि एक महीने बाद भी भारत को ट्रॉफी नहीं सौंपी गई है, और विवाद लगातार गहराता जा रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 November 2025, 4:23 PM IST