हिंदी
बाबर आज़म ने इतिहास रचते हुए रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 110 रन पर सिमट गई, जिसके बाद सैम अयूब की तूफानी 71 रनों की पारी ने पाकिस्तान को 14वें ओवर में जीत दिलाई।
बाबर आज़म और रोहित शर्मा (Img: Internet)
Lahore: पाकिस्तान ने गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए यह जीत हासिल की। इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को सिर्फ 110 रनों पर रोक दिया। इस मुकाबले में बाबर आजम ने भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर-1 बन गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखाई दी। उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ लगातार जल्दी आउट होते गए। विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक केवल 7 रन बना सके, रीज़ा हेंड्रिक्स खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए, जबकि टोनी जेर्जी ने 7 और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 5 रन का योगदान दिया। कप्तान डोनोवल फरेरा भी टिक नहीं पाए और 15 रन बनाकर आउट हो गए।
Before he arrives for #BBL15 Pakistan's Babar Azam has eclipsed Rohit Sharma's record as the most prolific batter in T20Is
Full story: https://t.co/MG8jq9PbUp pic.twitter.com/NgFK46QkVJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 1, 2025
पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके। सलमान खान ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट अपने नाम किए। पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 110 रन पर सिमट गई, जिससे पाकिस्तान को आसान लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। साहिबज़ादा फरहान और सैम अयूब ने पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। फरहान ने 28 रन बनाए, जबकि सैम अयूब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से मैच को एकतरफा बना दिया।
यह भी पढ़ें- IND A vs SA A: कमबैक मैच में कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो, साउथ अफ्रीका ने बनाई बढ़त
फरहान के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आज़म मैदान में आए। अयूब ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखते हुए 38 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। बाबर आज़म 18 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 14वें ओवर में जीत लिया।
इस मैच में बाबर आज़म ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनकर भारत के रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा के नाम 4231 रन दर्ज थे, जबकि बाबर अब 130 मैचों की 123 पारियों में 4234 रन बनाकर इस सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
सीरीज़ अब 1-1 से बराबर है, और तीसरा टी20 मैच निर्णायक साबित होगा। यह मुकाबला भी गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा, और दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है।