हिंदी
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब तो जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी नहीं मिली। एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए, जिससे विवाद गहराया। बीसीसीआई ने मामला ICC बैठक में उठाया है, जहां जय शाह आज ट्रॉफी को लेकर अंतिम फैसला ले सकते हैं।
मोहसिन नकवी और जय शाह (Img: Internet)
Dubai: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर एशियाई क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि जीत के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी टीम इंडिया को ट्रॉफी देना चाहते थे, लेकिन भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करना चाहती थी। इस स्थिति में नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए। इस घटना ने क्रिकेट जगत में विवाद खड़ा कर दिया है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस मामले पर स्पष्ट किया कि वह इसे हल्के में नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस मुद्दे को आईसीसी (ICC) की बैठक में औपचारिक रूप से उठाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि टीम इंडिया ने एशिया कप जीता है, इसलिए ट्रॉफी रखने का अधिकार सिर्फ भारत को है। इस घटना ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण क्रिकेट संबंधों को और गहरा कर दिया है।
🚨A deliberation and a possible solution is anticipated on the unresolved issue of the Asia Cup trophy, in the ICC meeting today. PCB chief Mohsin Naqvi is also in attendance pic.twitter.com/a1zq5FFCY0
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 7, 2025
पहले यह खबर आई थी कि मोहसिन नकवी आईसीसी की दुबई बैठक में शामिल नहीं होंगे, लेकिन अब यह पुष्टि हुई है कि वह बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी अब बीसीसीआई के सामने अपनी बात रखने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि ट्रॉफी विवाद पर आज यानी 7 नवंबर 2025 को कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक बार फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, भारत ने जबरदस्त तरीके से पटका
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह आज इस पूरे विवाद पर अंतिम फैसला ले सकते हैं। बीसीसीआई ट्रॉफी की वापसी की औपचारिक मांग करेगा और नकवी के रवैये पर आपत्ति दर्ज कराएगा। वहीं, नकवी भी अपनी सफाई में पक्ष रख सकते हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय जय शाह और उनकी समिति के हाथों में होगा।
यह भी पढ़ें- बढ़ने वाली है मोहम्मद शमी की मुश्किलें? हसीन जहां की इस याचिका पर SC ने भेजा नोटिस
सूत्रों के मुताबिक, अगर नकवी ट्रॉफी लौटाने से इनकार करते हैं या आईसीसी के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। यहां तक कि उन्हें ACC निदेशक पद से हटाने की संभावना भी जताई जा रही है।