मोहसिन नकवी की अब खैर नहीं! BCCI उठाएगा बड़ा कदम, जानें कब आने वाला है Asia Cup ट्रॉफी पर फैसला?

भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतने के एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है। बीसीसीआई ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रॉफी जल्द सौंपे नहीं गए, तो 4 नवंबर को होने वाली ICC बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 November 2025, 6:42 PM IST
google-preferred

Mumbai: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप जीत कर खेल की दुनिया में एक बार फिर अपनी मजबूती साबित की थी। लेकिन इसके एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद टीम को अपनी ट्रॉफी अभी तक नहीं मिली है। एशिया कप ट्रॉफी फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी के पास ही है।

बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर स्पष्ट संदेश भेजते हुए चेतावनी दी कि अगर ट्रॉफी दो दिन के अंदर टीम इंडिया को नहीं सौंपी गई, तो वह 4 नवंबर को होने वाली आईसीसी बैठक में इसे उठाएगी।

BCCI की चेतावनी और नाराज़गी

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया को एक महीने बाद भी ट्रॉफी नहीं मिलने पर संघ निराश है। सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई ने लगभग 10 दिन पहले एसीसी अध्यक्ष को एक पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने स्पष्ट किया, "उनके पास अभी भी ट्रॉफी है, लेकिन हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में इसे सौंप देंगे।"

Mohsin naqvi asia cup trophy

मोहसिन नकवी (Img: Internet)

सैकिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ट्रॉफी नहीं मिली, तो बीसीसीआई इस मुद्दे को आईसीसी की बैठक में उठाएगा।

ICC बैठक में हो सकता है समाधान

कल दुबई में आईसीसी की बैठक आयोजित होगी, जिसमें बीसीसीआई का प्रतिनिधि एशिया कप ट्रॉफी के मुद्दे को उठाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC इस मामले में मध्यस्थता कर सकता है और अंतिम फैसला संभवतः कल ही सुना सकता है।

यह भी पढ़ें- जिसे नहीं मिली थी टीम में जगह वो कैसे बन गई फाइनल की हीरोइन? शेफाली वर्मा का क्या था सुपर प्लान

इससे पहले, 30 सितंबर को ACC की बैठक में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी नक़वी को फटकार लगाई थी। शुक्ला ने कहा था कि ट्रॉफी पर नक़वी का कोई व्यक्तिगत अधिकार नहीं है और टीम इंडिया ही इसका असली हकदार है। इसके बावजूद, नक़वी ने ट्रॉफी सौंपने में देरी की है।

ICC बैठक में अन्य अहम मुद्दे

ICC की आगामी बैठक 4 से 7 नवंबर तक चलने वाली है। इस बैठक में ट्रॉफी सौंपने के मुद्दे के अलावा मोबाइल गेमिंग अधिकारों की बिक्री और अंडर-19 विश्व कप के प्रारूप पर भी चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ें- भारतीय बेटियों ने जीता वर्ल्ड कप तो वायरल हो गया रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट, जानें क्या बोले थे हिटमैन

इसके अतिरिक्त, क्रिकेट के विस्तार और दक्षिण अमेरिकी एवं पैन अमेरिकी खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के विषय पर भी बातचीत होने की संभावना है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि इस बैठक में एशिया कप ट्रॉफी पर उचित फैसला लिया जाएगा और टीम इंडिया को उनका हक़ तुरंत मिलेगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 3 November 2025, 6:42 PM IST